Dharmendra Yadav: अखिलेश यादव के निर्देश पर खजुराहो पहुंचे धर्मेंद्र यादव, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव खजुराहो पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह दौरा संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर अहम माना जा रहा है। समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 September 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

Patna/Azamgarh: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव खजुराहो पहुंच गए, जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में गाजे‑बाजे, फूल मालाएं का दौर रहा, जिससे सपा समर्थकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई।

स्वागत के पीछे की राजनीतिक रणनीति

धर्मेंद्र यादव के स्वागत के पलों ने सपा की सक्रियता को दर्शाया है। चुनाव से पहले इस तरह की सार्वजनिक उपस्थिति और समर्थकों का उत्साह यह संकेत है कि पार्टी स्थानीय स्तर पर ज़मीन तैयार कर रही है। यह आयोजन कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और पार्टी की एकता को उजागर करने का माध्यम भी है।

उनके स्वागत में भारी संख्या में सपा के कार्यकर्ताओं का भीड़ उमड़ पड़ी।  समर्थकों ने खजुराहो स्टेशन एवं चारों ओर से धूम‑धड़ाके के साथ स्वागत किया। नेताओं ने धर्मेंद्र यादव ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि सपा प्रदेश में न्याय, विकास और समानता की साझी राजनीति को आगे बढ़ायेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, बैनर, झंडे और नारेबाजी के साथ कार्यकर्ता की जोश भरी उपस्थिति रही।

उनके इस स्वागत में सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उनके इस स्वागत में कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम के नारे लगाए

अखिलेश यादव जिंदाबाद, जिंदाबाद जिंदाबाद ...  धर्मेंद्र यादव जिंदाबाद जिंदाबाद इस तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।

Location : 
  • Azamgarh

Published : 
  • 23 September 2025, 3:10 PM IST