बिहार में शिक्षा का काला अध्याय: अधिकारी वीरेंद्र नारायण के ठिकानों पर रेड, जानें क्या है वजह?

बिहार शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। विजिलेंस की टीम ने पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा की गई, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 11 September 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार में सरकारी अधिकारियों की भ्रष्टाचार की भूख लगातार बढ़ती जा रही है। यह ताजा मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा है, जहां के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण अब विजिलेंस के रडार पर हैं। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने वीरेंद्र नारायण के पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा यह कार्रवाई गुरुवार, 11 सितंबर 2025 की सुबह शुरू हुई । अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से 3.76 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है।

कौन हैं वीरेंद्र नारायण?

वीरेंद्र नारायण वर्तमान में शिक्षा विभाग में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं और तिरहुत प्रमंडल में तैनात हैं। उन्हें विभाग का प्रभावशाली और अनुभवशाली अधिकारी माना जाता था। लेकिन SVU की जांच में उनके खिलाफ अवैध संपत्ति का बड़ा मामला सामने आया, जिससे उनका पूरा करियर सवालों के घेरे में आ गया है।

Virendra Narayan

वीरेंद्र नारायण

नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों पर SSB का शिकंजा: यूपी में 22 पकड़ाए, सीमा पर अलर्ट

कहां-कहां हुई छापेमारी?

विजिलेंस की टीम ने तीन जिलों - पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में उनके कई ठिकानों पर एक साथ रेड की। टीम ने उनके आवास, कार्यालय और निजी संपत्तियों की जांच की। हालांकि, छापेमारी के दौरान क्या कुछ बरामद हुआ, यह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया।

SVU के अधिकारी लगातार दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और फाइलों के अलावा कैश, जमीन के कागजात, सोना-चांदी और बैंक खातों की डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि संपत्ति की पूरी जांच रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

पटना में RJD नेता की दिनदहाड़े हत्या, बिहार की कानून-व्यवस्था पर फिर उठे गंभीर सवाल

स्पेशल विजिलेंस यूनिट की सख्ती

वीरेंद्र नारायण के खिलाफ SVU के पटना थाना में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। SVU ने इस केस को उच्च प्राथमिकता में रखा है क्योंकि यह मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा है, जिसकी जिम्मेदारी सीधे आम जनता और भविष्य से जुड़ी होती है।

हाल की कुछ और कार्रवाइयां

बिहार में बीते कुछ दिनों में विजिलेंस की कार्रवाई में तेजी आई है। जिसमें 9 सितंबर को बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के अंचलाधिकारी राजीव कुमार को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसी दिन मधेपुरा के मठाही पुलिस शिविर प्रभारी सब इंस्पेक्टर मितेंद्र मंडल को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में आंतरिक जांच की भी संभावना जताई जा रही है। सरकार की कोशिश रहेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 11 September 2025, 12:47 PM IST

Advertisement
Advertisement