Bihar Murder Mystery: गोपाल खेमका की मर्डर के पीछे सुपारी किलर का खेल! सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की सनसनीखेज हत्या ने पुलिस को चौंका दिया। सीसीटीवी फुटेज और STF की जांच से हत्यारे के उत्तर बिहार कनेक्शन का शक जताई जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 July 2025, 12:19 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराध की सनसनीखेज वारदात ने शहर को हिलाकर रख दिया है। मशहूर कारोबारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की दिनदहाड़े हत्या ने न केवल पुलिस बल्कि पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए बिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) दिन-रात एक कर रही है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह हत्या कोई साधारण वारदात नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। साथ ही हत्या के पीछे जमीन विवाद की भी आशंका जताई जा रही है।

अनुभवी शूटर था हत्यारा

दरअसल, पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपाल खेमका की हत्या एक पेशेवर शूटर ने की, जिसने बेहद सटीकता के साथ गोली चलाई। बताया जा रहा है कि खेमका अपनी गाड़ी में सवार थे और शीशा बंद होने के बावजूद शूटर ने बाहर से ही उनके सिर में गोली मार दी। यह निशानेबाजी इस बात का सबूत है कि हत्यारा कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि प्रशिक्षित और अनुभवी शूटर था।

इसके अलावा, जांच में यह भी पता चला कि शूटर अकेले ही वारदात को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर मौजूद था और संभवतः उसने काफी देर तक गोपाल खेमका के आने का इंतजार किया। पुलिस को शक है कि शूटर ने खेमका के घर के आसपास छिपकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी होगी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पटना पुलिस ने गांधी मैदान के आसपास लगे 36 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। फुटेज में शूटर को घटनास्थल के पास टहलते हुए देखा गया, जो खेमका के पहुंचने का इंतजार कर रहा था। हत्या के बाद वह स्कूटी पर सवार होकर जेपी गोलंबर की ओर भागा और फिर गंगा पथ की दिशा में जाता दिखा। उसका अंतिम लोकेशन हाजीपुर में मिला, जिसके बाद वह सीसीटीवी की नजर से गायब हो गया। इस आधार पर पुलिस को शक है कि शूटर उत्तर बिहार के किसी जिले का हो सकता है या उसने जानबूझकर पुलिस को गुमराह करने के लिए यह रास्ता चुना।

गौरतलब है कि गोपाल खेमका की छवि एक साफ-सुथरे और सम्मानित कारोबारी की थी। ऐसे में पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या कोई उन्हें परेशान कर रहा था या उनके किसी कारोबारी प्रतिद्वंद्वी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे कोई मास्टरमाइंड है, जिसने सुपारी देकर इस हत्या को अंजाम दिलवाया। STF अब इस मामले में हर संभव कोण से जांच कर रही है, ताकि इस सनसनीखेज हत्याकांड की परतें खुल सकें और असली गुनहगार सामने आएं।

Location : 

Published :