

पटना के मसौढ़ी में हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 17 जून को दिनदहाड़े राम जानकी मंदिर के पास बर्फ कारोबारी राजेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
पटना: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 17 जून को दिनदहाड़े राम जानकी मंदिर के पास बर्फ कारोबारी राजेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से हड़कंप मच गया था। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पटना के सिटी एसपी ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि हत्या में मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ममता देवी का ही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की जांच में पता चला है कि ममता देवी का मोहल्ले के ही एक युवक मोहम्मद लकी से प्रेम संबंध था। इस रिश्ते में बाधा बन रहे पति को हटाने के लिए ममता ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। इसके बाद लकी ने निशांत कुमार नाम के एक प्रोफेशनल शूटर को 20 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी और वारदात को अंजाम दिलाया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, वहीं इस हत्या के बाद ममता देवी ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिससे पुलिस को इस हत्या को लेकर इस पर शक न हो। मगर जब विशेष पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच शुरू की तो एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सारा सच सामने आ गया। वहीं इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि आज के समय में इस प्रकार की खबर सामने आती है जो बेहद दर्दनाक और शर्मनाक दोनों हैं। लोगों के अंदर से कैसे मानवता और भाव समाप्त होता जा रहा है। इस नतीजा ही है जो आज लोग हत्या करने पर उतारू है। लोगों के अंदर अब लालच इच्छा जैसे कई अनियंत्रण भाव लोगों को क्या से क्या करा रही है, जोकि सोचनिय विषय है।
प्रेमिका निकली मर्डर की मास्टरमाइंड, भाई के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए करवा दी प्रेमी की हत्या