

आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन बीजेपी कार्यालय में आयोजित हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली में खास कार्यक्रम
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारत की एकता-अखंडता के प्रबल पक्षधर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए रायबरेली में सोमवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने डॉक्टर मुखर्जी के व्यक्तित्व और विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि "देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने जो बलिदान दिया, वह भारतीय राजनीति में अमर रहेगा। उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है।"
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन के पश्चात अटल भवन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, सलोन विधायक अशोक कोरी, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, और बार काउंसिल अध्यक्ष राकेश तिवारी जैसे प्रमुख लोग मौजूद रहे।
सभी वक्ताओं ने मुखर्जी के अद्वितीय योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के समय में जब राष्ट्रहित सर्वोपरि है, ऐसे में डॉ. मुखर्जी के विचार और बलिदान देशवासियों को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। संगोष्ठी के माध्यम से भाजपा ने उनके जीवन और विचारों को न केवल याद किया, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जगाने का प्रयास भी किया।