

सिकमी गांव के लोगों ने रेलवे ढाला के पास जमा किए गए पत्थरों से छवही तकी गांव के ताजियादारों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Bihar News: बिहार के गोपालगंज में रविवार को मुहर्रम पर ताजिये के जुलूस के दौरान बड़ा बवाल हो गया। जिले के मांझा थाना क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के दौरान दो गांवों के बीच तनाव ने हिंसक रूप ले लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, छवही तकी और सिकमी गांव के बीच निकल रहे ताजिया जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी और मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ताजिया जुलूस के मिलान के दौरान भड़का विवाद
घटना मांझा थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास उस समय हुई, जब छवही तकी और सिकमी गांव से निकले ताजिया जुलूस का मिलान होना था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों गांवों के ताजियादार जुलूस लेकर मिलान बिंदु तक पहुंचे ही थे कि किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। यह कहासुनी कुछ ही मिनटों में तनाव और फिर हिंसक टकराव में बदल गई।
पत्थरों से हुआ हमला
स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों के अनुसार, सिकमी गांव के लोगों ने रेलवे ढाला के पास जमा किए गए पत्थरों से छवही तकी गांव के ताजियादारों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। इस झड़प में मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सत्तार, लड्डू, अफजल, जैबून निशा और मोनू अली सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में मांझा सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। किसी भी संभावित हिंसा या तनाव की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। गांव में पुलिस कैंप स्थापित कर निगरानी बढ़ा दी गई है।
एसडीपीओ ने दी जानकारी
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया, "मुहर्रम जुलूस के दौरान छवही तकी और सिकमी गांव के लोगों के बीच झड़प हुई है। पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस पूरी तरह निगरानी रख रही है।"
एफआईआर की प्रक्रिया शुरू
फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। घायलों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। जिससे धार्मिक त्योहार के दौरान कोई और विवाद न हो।