बिहार में मानसून का कहर: वज्रपात से 19 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में तबाही मच गई है। गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आकर 10 जिलों में 19 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है और सभी जिलों में राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 July 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

Bihar: बिहार में मानसून की शुरुआत ही तबाही लेकर आई है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जलजमाव की स्थिति गंभीर है, और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।

वज्रपात से 10 जिलों में 19 मौतें

गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 10 जिलों में 19 लोगों की जान चली गई। सबसे दुखद घटना शेखपुरा में घटी जहां एक नानी और उसके नाती सहित 4 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा भागलपुर में 3, पटना में 2, वैशाली में 2, औरंगाबाद में 2, भोजपुर, रोहतास, नवादा और नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

जानिए कहां-कहां हुआ हादसा

• शेखपुरा: नानी और नाती समेत 4 मौतें
• भागलपुर: 3 मौतें
• पटना (बाढ़, खुसरूपुर): 2 मौतें
• वैशाली (राजापाकर, बैकुंठपुर): 2 मौतें
• औरंगाबाद: 1 महिला और 1 युवक की मौत
• भोजपुर (तरारी): 1 महिला की मौत
• रोहतास (कंचनटोला): 1 युवक की मौत
• नवादा (कौआकोल): 1 व्यक्ति की मौत
• नालंदा (ओंदा): 1 वृद्ध की मौत, 2 महिलाएं झुलसीं

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तुरंत देने का निर्देश दिया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा राज्य के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मृत्यु दुःखद है। आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हूं। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।

आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों के डीएम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं।

आमजन से की गई विशेष अपील

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि
• आकाशीय बिजली के समय खुले स्थानों पर न जाएं
• पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें
• मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें
• प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें

चुनौतीपूर्ण है यह मानसून

इस वर्ष का मानसून बिहार के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। जलभराव, बाढ़ और अब वज्रपात से लगातार जान-माल का नुकसान हो रहा है। राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन जानकारों का मानना है कि जब तक आम लोग भी पूरी सतर्कता नहीं बरतेंगे, तब तक ऐसे हादसों से पूरी तरह बच पाना मुश्किल है।

Location :