UP STF की गिरफ्त में आया गोरखपुर मेडिकल कांड का आरोपी डा. कफील खान

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी से हुई बच्‍चों की मौत के मामले में दोषी पाये गये डा. कफील खान को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2017, 12:04 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गोरखपुर त्रासदी में बच्चों की मौत के आरोपी डा. कफील खान को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के लिये डा. कफील खान को दोषी पाया गया, जिसे यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भई पढ़ें: यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, दरोगा भर्ती पेपर लीक में 7 गिरफ्तार

गौरतलब है कि गोरखपुर त्रासदी में डा. कफील का नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार था।

यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश

शनिवार को यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गोरखपुर मामले के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने दबोचा कुख्यात ईनामी बदमाश, दर्जनों वारदातों में था वांछित

फाइल फोटो

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने किया एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

इससे पहले गुरूवार को बीआरडी के निलंबित प्रधानाचार्य डा. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला की एंटी-करप्शन कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।