.. तो अब अंधेरे में नहीं रहेंगे कोई घर

डीएन ब्यूरो

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया। योगी सरकार की इस पहल से अब किसी भी घर में अंधेरा नहीं होगा।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: योगी सरकार लगातार नई योजनाओं के जरिए प्रदेशवासियों को लाभांवित कर रही है। शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और ऐलान किया। ये ऐलान ऐसा है जिससे कोई भी घर अब अंधेरे में नहीं रहेगा। सीएम योगी के इस ऐलान से अब घर में मिट्टी के तेल का दीपक नहीं बल्कि बिजली के बल्ब से उजाला होगा।

सीएम योगी ने कार्यक्रम में ऐलान किया कि दस फीसदी से कम लाइन लॉस वाले जिलों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है। सीएम ने 580.31 करोड़ के दस पावर स्टेशन का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़े: कांवड़ यात्रा में फिल्मी गाना बजाने वालों की खैर नहीं..

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमेशा हमारी सरकार का ये प्रयास रहा है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आखिरी इंसान तक पहुंचे। सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। इसी के साथ कहा कि जहां 10 फीसदी से कम लाइन लॉस होगा वहां तुरन्त 24 घण्टे बिजली दी जाएगी। यूपी में मुम्बई, सूरत की तर्ज पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही 60 लाख गरीबों को बिजली कनेक्शन मुफ्त में दिया जाएगा। सीएम योग ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए। जिस प्रकार बिजली विभाग ने काम किया उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गांव-गांव में अब बिजली पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हमने तो 100 दिन में इतना काम किया जितना पहले की सरकार ने दस साल में भी नहीं किया था। सौ दिन में खराब पड़े आठ हजार ट्रांसफार्मर बदले गए, जबकि पिछले पूरे वर्ष में केवल 5778 ट्रांसफार्मर बदले गए। पहले केवल पांच जिलों में 24 घण्टे बिजली देते थे। पहले की सरकारें अपनी ही जनता के साथ भेदभाव करती थी। सौ दिनों में हमारी सरकार ने साढ़े 18 हजार घरों में बिजली पहुंचा दी है। हमने संकल्प लिया है कि 60 लाख गरीबों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन देंगे। 

 

 

 

जनता का हक जनता को मिलना चाहिए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों ने जो बिजली एग्रीमेंट किये उससे जनता पर 5 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ता। हमने ऐसे बेकार एग्रीमेंट रद्द किये हैं। उन्होंने कहा कि जनता के साथ ईमानदारी से काम करने हम जनता पर एहसान नहीं कर रहे हैं। यह तो जनता का हक है और काम करना हमारा कर्तव्य है। हम चरणबद्ध तरीके से विकास ला रहे हैं। हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। हर व्यक्ति को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिले, हम इसे सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ ने कहा- सहारनपुर हिंसा में डीएम और एसएसपी ने की मूर्खता

पान-गुटखा ना खाने की अपील

सीएम योगी ने लोगों से पान-गुटखा ना खाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप लोग पान, तंबाकू और शराब पर खर्च होने वाले पैसों को बचाएं। आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि पान-गुटखा व मद्यपान के खर्च से बिजली का बिल कम होगा। मैं मानता हूँ आने वाले समय में हम इतना काम कर देंगे कि बिजली का बिल मोबाइल फोन के बिल से कम होगा। हमारी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में हर कदम पर साथ है। 

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत गरीबों के घर रोशनी पहुंचेगी। अब प्रदेश में 24 घंटे बिजली के साथ ही जर्जर व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है। हम गांव में गरीब को 2 रु यूनिट बिजली दे रहे हैं।

पंडित दयाल की जन्म शताब्दी पर गरीबों के घर रोशन करने की योजना शुरू की जा रही है। सभी को पता है कि बिजली की लागत 7 रु प्रति यूनिट आती है। गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: यह भी पढ़े: सीएम योगी ने जारी किया सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड..

उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग 21 हजार करोड़ के घाटे में है। हम तो अब सभी सरकारी दफ्तरों में मीटर लगाने का काम कर रहे हैं। कई विभागों पर भी बिजली विभाग का बड़ा बिल बकाया है।










संबंधित समाचार