

स्विट्जरलैंड के बेसल के एक कैफे में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
बर्न: स्विट्जरलैंड के बेसल के एक कैफे में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि दो लोगों ने कैफे के परिसर में प्रवेश किया और लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी। हमलावर अभी फरार हैं।
पुलिस ने बयान जारी कर कहा, "दो लोग स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8.15 बजे कैफे में घुसे और गोलियां बरसानी शुरू कर दी।"
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोलीबारी एरलेंस्ट्रास्टे में कैफे 56 में हुई।
प्रशासन का कहना है कि वे हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। अभी इस हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। (आईएएनएस)
No related posts found.