15,000 रुपये की रेंज में ये हैं लेटेस्‍ट बेस्ट स्मार्टफोन

डीएन संवाददाता

स्मार्टफोन खरीदने से पहले आम तौर पर यूजर जो कुछ चुनिंदा फीचर्स का खास ख्याल रखता है। फीचर्स के मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हुए, साल 2017 की शुरुआत से ही कई ऐसे स्मार्टफाेन लॉन्च हुए हैं, जिसकी कीमत 15,000 रुपए के अंदर है। ऐसे में ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा फोन खरीदने के लिए बेहतर है। आपकी इस कन्फ्यूजन को देखते हुए हम आपको आज 15,000 रुपये की कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy J7 Prime

स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। गैलेक्सी J7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन की मैमोरी बढ़ा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है। कीमत -15490 रुपए

शियोमी रेडमी नोट 4

शियोमी ने इस साल की शुरुआत अपने दमदार फोन रेडमी नोट 4 से की। इस फोन ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी। फोन के फीचर्स के बारें में बात करे तो मेटल बॉडी वाले रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। ये इतना हल्का है कि इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इसका वेट सिर्फ 165 ग्राम है जिसे आप आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। नोट 4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। अगर आप शानदार फीचर्स के साथ एक बजट फोन की तलाश में हैं तो रेडमी नोट 4 आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। कीमत- 9,999 रुपए

मोटो G5

मोटोरोला ने हाल ही में मोटो G5 प्लस का छोटा वर्जन मोटो G पेश किया है। इसमें 5 इंच का HD डिस्पले दिया गया है, जो कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ये स्मार्टफोन 1.4 GHz ऑक्टा कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत- 11,999 रुपए

ऑनर 6X

हुआवे सब ब्रैंड ऑनर ने भारत में ऑनर 6X के दो वेरिएंट पेश किए थे। 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपए है। इस फोन की सबसे खास बात है इसका डुअल कैमरा सेटअप। ऑनर 6X में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला 2 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो आपको बुके इफेक्ट फोटो खींचने में मदद करता है। बता दें कि ये फीचर ऑनर 8 और हुवाई P9 में भी मौजूद है।

वीवो v3

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो पैरानोमा, एचडीआर, नाइट, अल्ट्रा एचडी, मोशन ट्रैक मोड के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। 1.5GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम दी गई है. इसकी मैमोरी 32 जीबी है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है। 2550mAh की बैटरी दी गई है। कीमत-14980 रुपए








संबंधित समाचार