फोटो खिंचवाकर फेसबुक पर अपलोड करना पड़ा भारी

फेसबुक पर फोटो शेयर करके स्टेटस अपडेट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जानिए क्या है पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2017, 12:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अक्सर ऐसा होता है कि जब हमें कोई अचीवमेंट या अवार्ड मिलता है तो उसे हम सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसके अलावा कहीं घूमने गए तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं कि लोगों के लाइक और कमेंट्स मिले। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि फेसबुक पर अपनी फोटो शेयर करने से कोई जेल भी जा सकता है?

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़कियों को अश्लील वीडियो भेजने वाला गिरफ्तार

आपको सुनकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है एक शख्स के साथ, जब उसने अपनी फोटो फेसबुक पर शेयर की। दरअसल एक युवक ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई और फेसबुक पर शेयर की। फेसबुक का ये पोस्ट युवक को महंगा पड़ गया।

यह भी पढ़ें: नाइजीरियाई गायक, भोजपुरी गीत...सुनेंगे तो झूम उठेंगे आप भी

फेसबुक पर डाला पोस्ट

युवक ने फोटो डाली और लिखा 'माननीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह जी की कुर्सी पर बैठने का आनंद।' युवक का यह पोस्ट राज्यमंत्री के अनुसचिव ने देख लिया और इसकी जानकारी साइबर सेल को दी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने वाले अरबाज खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनुसचिव ने दी जानकारी

अनुसचिव ने साइबर क्राइम सेल में मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद साइबर क्राइम की टीम ने युवक को पकड़कर हुसैनगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।

साइबर सेल के प्रभारी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित राज्यमंत्री के चैंबर में घुसकर उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई और फेसबुक पर शेयर की, जिसके बाद जानकारी मिलने पर आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।

वहीं इंस्पेक्टर हुसैनगंज राजकुमार सिंह के मुताबिक आरोपित ने फेसबुक पर खुद को सचिवालय में पीआरओ होने का दावा किया था।

No related posts found.