कानपुर में योग दिवस को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

डीएन संवाददाता

कानपुर में डीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया।

ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण करते डीएम
ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण करते डीएम


कानपुर: 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और एसएसपी सोनिया सिंह ने ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

योग के हॉल का निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी

जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तय किए गए कार्यक्रम स्थल ग्रीनपार्क स्टेडियम में तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि योग दिवस के मौके पर 21 जून को सुबह 6 बजे योग शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: कानपुर- फादर्स डे पर बेटियों ने उठाई पिता की अर्थी

आलाधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम ने आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पूरा किया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। डीएम ने बताया कि योग दिवस का लाइव प्रसारण पीएम मोदी के सामने किया जाएगा।

खराब मौसम में हॉल में होगा योग

डीएम ने बताया कि मौसम और बारिश की संभावना को देखते हुए बैडमिंटन हॉल में भी तैयारियां की जा रही हैं। अगर बारिश होगी या मौसम खराब होगा तो हॉल में योग किया जाएगा।

पार्किंग स्थल के लिए दिए निर्देश

एसएसपी सोनिया सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा पार्किंग स्थल के सभी क्षेत्र चिन्हित किए जाएं। साथ ही वृद्ध महिलाओं को ई-रिक्शा के साथ विभाग की गाड़ियां सहायता के लिए उपलब्ध कराई जाए।










संबंधित समाचार