कानपुर: फादर्स डे पर बेटियों ने उठाई पिता की अर्थी

फादर्स डे के मौके पर कानपुर में बेटियों ने अपने पिता के साथ सेलिब्रेशन की बजाय पिता की अर्थी को कंधा दिया।

Updated : 19 June 2017, 1:05 PM IST
google-preferred

कानपुर: फादर्स डे के लिए हफ्तों से तैयारियों में जुटी इन बेटियों को क्या पता था कि वो जिन हाथों से अपने पापा के लिए सरप्राइज की तैयारियां कर रही हैं उन्हीं हाथों से उन्हें पापा की अर्थी उठानी पड़ेगी। ये बेटियां अपने पापा के साथ समय बिताने की जद्दोजहद कर रही थी। लेकिन पापा की जिंदगी के आगे बेटियों को घुटने टेकने पड़े। फादर्स डे के मौके पर इन बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में योग दिवस को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

कृष्णानगर में रविवार को यह मार्मिक दृश्य देखने को मिला। जनरलगंज के कपड़ा कारोबारी चंद्रप्रकाश भाटिया के निधन के बाद उनकी अर्थी को उनकी तीन बेटियों हर्षा, रंगोली और पूजा ने कंधा दिया। कारोबारी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। मुखाग्नि उनके भाई अनिल भाटिया ने दी।

Published : 
  • 19 June 2017, 1:05 PM IST

Related News

No related posts found.