मोटू-पतलू के साथ बच्चों ने की मौज-मस्ती

कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल में शनिवार को बच्चों ने मोटू-पतलू के साथ खूब मस्ती की और डांस किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2017, 5:53 PM IST
google-preferred

कानपुर: जब बच्चों ने मोटू-पतलू को अपने बीच देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। हर बच्चा मोटू-पतलू के पास जाकर उन्हें छूकर कन्फर्म कर रहा था कि कहीं वो कोई सपना तो नहीं देख रहे।

मोटू-पतलू के साथ मस्ती करते बच्चे

सिर्फ इतना ही नहीं बच्चों ने मोटू-पतलू के साथ खूब मस्ती की और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक की।

खुशी मनाते बच्चे

यह भी पढ़ें: कानपुर: रामनाथ कोविंद के पैतृक आवास पर जीत के लिए हवन-पूजन

बच्चों के लिए टीवी पर प्रसारित होने वाले मोटू-पतलू कार्टून का बच्चों में बहुत क्रेज़ है। इसका उदाहरण आज शहर के जेड स्क्वायर मॉल में देखने को मिला। जब टीवी पर दिखने वाले मोटू-पतलू बच्चों के सामने आए तो बच्चो की खुशी देखते ही बन रही थी। दरअसल मोटू-पतलू की 12 वीं मूवी 'मोटू-पतलू इन ड्रैगन वर्ल्ड' का प्रमोशन शनिवार को हुआ।

मॉल में मोटू-पतलू

यह भी पढ़ें: नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने की मुहिम में दी गयी डाक्टरों को ट्रेनिंग

25 जून को प्रसारित होगी मूवी

मोटू और पतलू की ये एनिमेटेड मूवी 25 जून को सुबह 11:50 बजे प्रसारित होगी। इस मूवी को लेकर बच्चों में बहुत क्रेज़ है क्योंकि इस मूवी में एडवेंचर भरी दुनिया में मोटू पतलू और उसके दोस्तों की रहस्यमयी दुनिया दिखाई जाएगी। ये नया मिशन ड्रेगन की रहस्यमयी दुनिया में हरे ड्रैगन्स को काले ड्रैगन्स से बचाने का है।

सेल्फी लेते बच्चे और बड़े

यह भी पढ़ें: कानपुर में डीएम ने लोगों को आवास योजना तहत बांटे आवंटन पत्र

जुटी बच्चों की भीड़

मॉल में मोटू और पतलू को देखने के लिए बच्चों की भीड़ जुट गई। बच्चों ने मोटू-पतलू के साथ खूब धूम मचाई। बच्चों की इस मस्ती को देखकर बड़े भी खुद को रोक नहीं पाए और वो भी बच्चों के साथ बच्चे बन गए। बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने गेम खेला और सेल्फी ली।

Published : 

No related posts found.