कानपुर में डीएम ने लोगों को आवास योजना तहत बांटे आवंटन पत्र

कनपुर में डीएम ने डूडा आवासीय योजना के अंतर्गत काशीराम गरीब आवास योजना में 149 विस्थापितों को आवंटन पत्र वितरित किए।

Updated : 23 June 2017, 5:45 PM IST
google-preferred

कानपुर: डीएम सुरेंद्र सिंह ने नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में डूडा आवासीय योजना के अंतर्गत काशीराम गरीब आवास योजना में 149 विस्थापितों को शुक्रवार को आवंटन पत्र वितरित किए। इस दौरान डूडा परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें: कानपुर: डीएम ने जिला स्कूल के औचक निरीक्षण के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों को भेजा नोटिस

लापरवाही बरतने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा

डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। आवास योजना खराब आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए है, किराए पर उठाने के लिए नहीं। अगर किसी प्रकार की आरजकता हो रही है तो इसकी जांच होगी।

डीएम ने इस अवसर पर स्वयं समूह सहायता प्राप्त योजना में सीसीएल ऋण के अंतर्गत समूह के 130 लाभार्थी, 28 समूह रिलीविंग फंड के अंतर्गत 280 लाभार्थी, 10 समूह मेंबरों को ऋण व 5 लाभार्थियों को व्यक्तिगत लोन में 2-2लाख रुपये का लाभ, चेक द्वारा प्रदान किया। वहीं उन्होंने कई निर्देश भी दिए..

  •  सरकारी योजनाओं का सदुपयोग करें।
  • काम को बढ़िया ढंग से करें, समय से क़िस्त चुकाए।
  • बैंक कर्मचारी परेशान करें तो तत्काल सूचित करें, दलालों से सावधान रहें।
  • बेईमान अधिकारियों की सिस्टम में कोई जगह नहीं होगी।
  • भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • लाभार्थी बहकावे में न आये, किसी प्रकार की गलती न करें।

Published : 
  • 23 June 2017, 5:45 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement