माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ईडी, सीबीआई की संयुक्त टीम लंदन में

राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्ज चुकाए बिना भारत छोड़कर लंदन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या का प्रत्यर्पण कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक संयुक्त टीम लंदन पहुंच गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2017, 6:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्ज चुकाए बिना भारत छोड़कर लंदन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या का प्रत्यर्पण कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक संयुक्त टीम लंदन पहुंच गई है।
पांच सदस्यीय संयुक्त टीम में सीबीआई के तीन अधिकारी और 

ईडी के दो अधिकारी शामिल हैं. ईडी और सीबीआई की यह संयुक्त टीम सोमवार को लंदन के लिए रवाना हुई थी।

सूत्रों ने कहा कि टीम भारतीय बैंकों का 8,191 करोड़ रुपये का ऋण चुकाए बिना मार्च 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन भागे माल्या का प्रत्यर्पण कराने का प्रयास करेगी।

सरकार का कहना है कि उसकी एजेंसियां माल्या को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए उसे भारत वापस लाने का पूरा प्रयास कर रही हैं।

माल्या को पिछले महीने लंदन में गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था. मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।

भारत सरकार ने इस साल फरवरी में ब्रिटिश प्रशासन से माल्या के प्रत्यर्पण का आधिकारिक तौर पर आग्रह किया था।

Published : 

No related posts found.