श्रीनगर- बडगाम में उपचुनाव के दौरान भीड़ ने किया मतदान केंद्र पर हमला, 3 लोगों की मौत

कश्मीर की श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए रविवार को हो रहे उपचुनाव में भीड़ ने बडगाम जिले के एक मतदान केंद्र और वहां के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।

Updated : 9 April 2017, 3:01 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: कश्मीर की श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए रविवार को हो रहे उपचुनाव में भीड़ ने बडगाम जिले के एक मतदान केंद्र और वहां के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत बडगाम के चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र में दलवान गांव में गोलीबारी में हुई, जबकि एक अन्य की मौत उसी जिले के बीरवाह में हुई।

हिंसक भीड़ ने दलवान जिले में एक मतदान केंद्र पर हमला कर दिया और ईवीएम मशीनों के साथ तोड़फोड़ की तथा मतदान में व्यवधान उत्पन्न किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने कहा, "सुरक्षा बलों ने मतदान स्थल पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए गोलीबारी की।"

पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने एक बस में आग लगा दी और बडगाम में कुछ अन्य मतदान केंद्रों पर ईवीएम तोड़ दीं।

बडगाम, श्रीनगर और गांदरबल जिलों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तक केवल पांच प्रतिशत मतदान ही हुआ।

श्रीनगर/बडगाम सीट पर 2,61,397 योग्य मतदाता हैं। इसके लिए 1,559 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।(आईएएनएस)

Published : 

No related posts found.