सोचा सुंदर परिंदा, निकला डरावना बाज…. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक हैरान करने वाला टैटू वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दिखा रहा है कि युवक ने अपने सीने पर सुंदर परिंदा का टैटू बनवाने की सोची थी, लेकिन टैटू आर्टिस्ट की गलती से वह डरावना ‘दरिंदा’ बन गया। यूजर्स इसे देखकर हंसी और हैरानी में हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 29 December 2025, 10:59 AM IST

New Delhi: आजकल टैटू सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं बल्कि अपनी पहचान और सोच को दिखाने का एक तरीका बन चुका है। लोग महीनों तक सही डिजाइन चुनते हैं, रेफरेंस फोटो दिखाते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके बॉडी पर बिल्कुल वैसा ही आर्ट उभरे जैसा उन्होंने सोचा था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस भरोसे को मजाक में बदल देता नजर आ रहा है।

युवक और टैटू आर्टिस्ट की कहानी

वायरल वीडियो में एक युवक अपने सीने पर उड़ते हुए परिंदे का टैटू बनवाने के लिए टैटू आर्टिस्ट के पास जाता है। उसने आर्टिस्ट को एक खूबसूरत डिजाइन भी दिखाया, जिसमें खुले पंख वाला पक्षी नजर आ रहा था। युवक की उम्मीद थी कि उसके सीने पर उड़ता हुआ पक्षी बिल्कुल वैसा ही उभरे जैसा उसने देखा था।

Viral Story: महिला ने पाइनएप्पल छीलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 11 सेकंड में काटा पूरा फल

लेकिन जैसे ही टैटू पूरा होता है और कैमरे में दिखाया जाता है, फर्क साफ नजर आने लगता है। टैटू में पंखों की शेप और बॉडी का आकार कुछ ऐसा हो गया कि वह परिंदे से ज्यादा डरावना और अजीब दिखाई देने लगा। युवक और आसपास मौजूद लोग इसे देखकर हैरान रह गए। वीडियो में युवक से पूछा जाता है कि यह क्या है, तो वह बताता है कि यह बाज है जिसे उसने केवल 200 रुपये देकर बनवाया।

वीडियो में टैटू आर्टिस्ट की इस गलती को देखकर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि टैटू आर्टिस्ट की थोड़ी सी लापरवाही किसी की जिंदगी भर की निशानी बिगाड़ सकती है। वहीं कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि युवक परिंदे का टैटू बनवाने गया था, लेकिन उसकी छाती पर दरिंदे की तस्वीर बनकर आ गई।

एक साधारण टैटू डिजाइन ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। लोग इसे "टैटू डिजाइन फेल" के नाम से शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने अपने कमेंट्स में यह भी सलाह दी कि टैटू बनवाने से पहले आर्टिस्ट के काम का पूरा रिव्यू जरूर देखना चाहिए।

यह वीडियो eviltattoostudios नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में युवक की प्रतिक्रिया और आसपास मौजूद लोगों की हंसी ने इसे और मजेदार बना दिया। कुछ यूजर्स ने इसे अपने दोस्तों के साथ मजाक में साझा किया और लिखा कि कभी-कभी सोची गई उम्मीदें हकीकत में बिल्कुल उल्टी पड़ जाती हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पति जहीर इकबाल का साथ में मनाया जन्मदिन, देखें Viral Video

इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की नजरें टैटू आर्टिस्ट की गुणवत्ता और पेशेवर अनुभव पर भी खींची हैं। यूजर्स इसे देखकर मजाक कर रहे हैं, लेकिन साथ ही यह एक चेतावनी भी है कि टैटू बनवाने से पहले सावधानी और अच्छे आर्टिस्ट का चयन करना जरूरी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 December 2025, 10:59 AM IST