शहीद बेटे को आज भी जिंदा मानती है मां, ठंड से बचने के लिए पहनाए गर्म कपड़े, देखिए Viral Video

जम्मू की रहने वाली जसवंत कौर ने ठंड से बचाने के लिए शहीद बेटे गुरनाम सिंह की प्रतिमा को कंबल और गर्म कपड़े पहनाए। मां की यह ममता भरा दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर किसी की आंखें नम कर रहा है।

Updated : 10 January 2026, 6:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: मां का प्यार कभी खत्म नहीं होता- न समय से, न दूरी से और न ही मौत से। इस बात को सच साबित करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। यह कहानी है जम्मू की रहने वाली जसवंत कौर की, जिनके लिए उनका शहीद बेटा गुरनाम सिंह आज भी जिंदा है।

ठंड में बेटे की प्रतिमा को कंबल ओढ़ाती मां

गांव के चौराहे पर लगी शहीद गुरनाम सिंह की प्रतिमा जसवंत कौर के लिए सिर्फ पत्थर की मूर्ति नहीं, बल्कि उनका जीता-जागता बेटा है। ठंडी हवा, कंपकंपाती सर्दी और खुले चौराहे में खड़ी बेटे की प्रतिमा—इन सबके बीच एक मां अपने बेटे को ठंड से बचाने के लिए उसे कंबल और गर्म कपड़े पहनाती नजर आती है। इस दृश्य में न कोई शब्द है, न कोई नारा, बस एक मां का खामोश और निश्छल प्रेम है, जो हर किसी के दिल को छू जाता है।

Viral Video: गंजा-मोटा नहीं चलेगा… मां की दूल्हा-डिमांड पर सोशल मीडिया लोट-पोट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जसवंत कौर बेहद स्नेह और अपनापन के साथ प्रतिमा को ढकती हैं, जैसे कोई मां अपने सोते हुए बच्चे को ठंड से बचा रही हो। बताया जा रहा है कि जसवंत कौर को यह चिंता सताने लगी कि सर्दी में कहीं उनके बेटे को ठंड न लग जाए। इसी ममता और फिक्र के चलते उन्होंने प्रतिमा को कंबल ओढ़ाया और गर्म कपड़े पहनाए।

गुरनाम सिंह ने देश की रक्षा करते हुए सीमा पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उनकी शहादत पर पूरे गांव और इलाके को गर्व है। रोजाना लोग उस चौराहे से गुजरते हैं, शहीद की प्रतिमा के सामने सिर झुकाते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। लेकिन मां का यह दृश्य बाकी सब से अलग है- यह केवल श्रद्धा नहीं, बल्कि टूटे हुए दिल की गहराई से निकला प्यार है।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @37VManhas नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इस मां की ममता को सलाम कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "मां और बेटे का प्यार ही दुनिया का सबसे सच्चा प्यार होता है।" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "सलाम है इस मां को, इतना दर्द दिल में लेकर भी जी रही है।" एक अन्य यूजर ने भावुक होकर लिखा, "उस मां की आत्मा से पूछो कि वह कैसे जिंदा है।"

सोशल मीडिया लाइक्स के चक्कर में युवक ने किया जानलेवा स्टंट, देखें Viral Video

यह वीडियो सिर्फ एक मां और उसके शहीद बेटे की कहानी नहीं है, बल्कि उस मातृत्व का प्रतीक है जो मौत के बाद भी अपने लाल की चिंता करना नहीं छोड़ता। यह दृश्य हर उस व्यक्ति को झकझोर देता है, जिसने इसे देखा है।

आज जब देश शहीदों को याद करता है, तब जसवंत कौर जैसी मांएं हमें यह सिखाती हैं कि शहादत का दर्द सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि हर दिन एक मां के दिल में जिंदा रहता है। उनका यह मौन प्रेम शब्दों से परे है और शायद यही वजह है कि यह वीडियो पूरे देश को भावुक कर रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 January 2026, 6:49 PM IST

Advertisement
Advertisement