हाथों में नोट और चेहरे पर मुस्कान… नन्ही बच्ची के डांस देख यूजर्स बोले- नजर उतार लो; देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पटियाला सूट पहनकर हाथों में नोट लिए ढोल की थाप पर थिरकती बच्ची की मासूमियत और कॉन्फिडेंस ने यूजर्स का दिल जीत लिया है। लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 December 2025, 3:06 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई वीडियो लोगों का दिल जीत लेता है। खासतौर पर छोटे बच्चों के मासूम और क्यूट वीडियो इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्ही-सी बच्ची अपने प्यारे अंदाज से सभी का दिल खुश कर रही है। बच्ची का यह वीडियो देखकर लोग न सिर्फ मुस्कुरा रहे हैं, बल्कि बार-बार इसे देख और शेयर भी कर रहे हैं।

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @anjali___official56 से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट होते ही लोगों की नजर इस पर टिक गई और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में दिखाई दे रही नन्ही बच्ची की मासूमियत, आत्मविश्वास और खुशमिजाज अंदाज ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।

आंटी की क्रिएटिविटी ने सबको किया हैरान! बेटी के बालों से तैयार किया जिंगल बेल वाला क्रिसमस ट्री, देखें Viral Video

क्या है वीडियो में खास

वायरल वीडियो में एक छोटी-सी बच्ची बेहद सुंदर पटियाला सूट पहने नजर आ रही है। उसके हाथों में नोट हैं और वह ढोल की थाप पर पूरे जोश और मस्ती के साथ नाच रही है। बच्ची का कॉन्फिडेंस देखकर हर कोई हैरान रह गया है। उसकी आंखों की चमक और चेहरे की मुस्कान साफ दिखाती है कि वह पल को पूरी तरह एंजॉय कर रही है।

बच्ची का डांस न तो बनावटी लगता है और न ही सिखाया हुआ, बल्कि पूरी तरह से मासूम और दिल से किया गया नजर आता है। यही वजह है कि लोग इस वीडियो से खुद को जोड़ पा रहे हैं। बच्ची का बेफिक्र होकर थिरकना लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है।

यूजर्स के दिल को छू गया वीडियो

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में तारीफों की भरमार है। कई लोग मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं, "बेटी की नजर उतार लो," तो कुछ यूजर्स कह रहे हैं, "इतनी क्यूटनेस संभाली नहीं जा रही।" वहीं कई लोगों ने दिल और नजर के इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया है।

कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर पॉजिटिव एनर्जी फैलाते हैं और दिन को खुशनुमा बना देते हैं। कई लोग इस बच्ची के आत्मविश्वास और खुशी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यही असली खुशी है।

क्यों हो रहा है वीडियो इतना वायरल

इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह है बच्ची की मासूमियत और उसका निडर अंदाज। हाथों में नोट लेकर ढोल की थाप पर नाचती यह नन्ही बच्ची लोगों को उनके बचपन की याद दिला रही है। बिना किसी दिखावे के, सिर्फ खुशी में झूमती बच्ची हर उम्र के लोगों को पसंद आ रही है।

Viral Video: मंच पर बालों में लगी आग, छात्रा ने संयम से संभाली स्थिति; लोग बोले ‘कॉन्फिडेंस हो तो ऐसा’

आजकल जहां सोशल मीडिया पर नेगेटिव खबरें ज्यादा देखने को मिलती हैं, वहीं ऐसे मासूम और प्यारे वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं। यही कारण है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 December 2025, 3:06 PM IST