लड़कियां छेड़ रहे छपरियों का बुरा हाल, आधी मूंछ और सिर गंजा कर घुमाया शहर भर; देखिए Viral Video

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़कियों को छेड़ रहे युवकों को पुलिस ने पकड़कर उनकी आधी मूंछ और गंजा सिर करवा दिया। पूरे शहर में घुमाने के बाद उनका डर और शर्म साफ दिखाई दी, यूजर्स कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 26 January 2026, 1:40 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पुलिस की कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में पहले कुछ युवक खुद को हीरो समझते हुए बाइक पर सवार नजर आते हैं। सेल्फी वीडियो बनाते हुए उनकी भाषा आपत्तिजनक है और व्यवहार पूरी तरह से दबंगई भरा दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि ये युवक सरेआम लड़कियों को छेड़ रहे थे और कानून को खुली चुनौती दे रहे थे।

बाइक पर सवार होकर कर रहे थे बेहूदा हरकतें

वायरल वीडियो के शुरुआती हिस्से में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक बाइक पर बैठकर कैमरे के सामने अजीब सा कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं। आंखों में अकड़, चेहरे पर बेशर्मी और जुबान पर आपत्तिजनक शब्द हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये युवक राह चलती लड़कियों पर फब्तियां कस रहे थे और उन्हें परेशान कर रहे थे। इस दौरान युवक खुद को कानून से ऊपर समझते हुए खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आए।

Viral Story: हाथ भी गर्म हुए और लिट्टी भी तैयार… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा जुगाड़; देखें वीडियो

पुलिस की एंट्री ने पलट दी पूरी कहानी

वीडियो का अगला हिस्सा कहानी को पूरी तरह बदल देता है। जिन युवकों को कुछ देर पहले तक किसी का डर नहीं था, वही अब पुलिस की गिरफ्त में नजर आते हैं। न कैमरे के सामने मुस्कान है और न ही चेहरे पर अकड़। पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पहले तो उनकी जमकर क्लास लगाई और फिर ऐसी कार्रवाई की, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।

आधी मूंछ और गंजा सिर, शहर में घुमाया

पुलिस ने इन युवकों को सबक सिखाने के लिए उनकी आधी मूंछ मुंडवा दी और सिर भी गंजा करवा दिया। इसके बाद उन्हें पैदल पूरे शहर में घुमाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी उन्हें सड़क पर चलवा रहे हैं और आसपास खड़े लोग रुक-रुक कर यह नजारा देख रहे हैं। जिन युवकों को लड़कियों को छेड़ते वक्त शर्म नहीं आ रही थी, अब वही सिर झुकाए और नजरें जमीन में गड़ाए चलते नजर आ रहे हैं।

लोगों के बीच बना चर्चा का विषय

यह पूरा घटनाक्रम शहर में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे लोगों के साथ सख्ती जरूरी है, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए। वीडियो में युवकों के चेहरे पर डर और शर्म साफ झलक रही है, जो यह दिखाता है कि कानून के सामने कोई भी ताकतवर नहीं है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो एक्स पर @ocjain4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। हजारों यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा, "वाह क्या पुलिस है, ऐसे लोगों को ऐसे ही सबक मिलना चाहिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "अगर समय रहते कार्रवाई न हो तो ऐसे लोग और बड़ी वारदात कर सकते हैं।" वहीं कई यूजर्स ने मांग की है कि इन युवकों पर गैर-जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

वीडियो बनाते बनाते खतरे में फंसे पापा के परे, लाइक्स और व्यूज की होड़ ने बदल दी जिंदगी; देखिए Viral Video

सवाल भी उठे, लेकिन समर्थन ज्यादा

हालांकि कुछ लोग इस तरह की सजा पर सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स पुलिस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई जरूरी है, ताकि ऐसे तत्वों में डर बना रहे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 January 2026, 1:40 PM IST