

सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है।
Chandauli: जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। यह कार्रवाई सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दी गई, जिसमें 1140 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है।
यह अभियान सैयदराजा पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिहार भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर टीम को सक्रिय किया गया और रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी गई।