

सोनभद्र में सड़क मरम्मत में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इस मरम्मत कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी के दरनखाड़ मोड़ से झोझवा मार्ग तक सड़क मरम्मत में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इस मरम्मत कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि बारिश के दौरान ही सड़क की पेंटिंग और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है और उन्होंने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अवर अभियंता जितेन्द्र तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बारिश के दौरान जो मैटेरियल डाला गया था, उसे हटवा दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।