

सोनभद्र के चोपन के आदर्श नगर पंचायत में अधिकारियों पर सरकारी धन का गलत उपयोग करने के आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने ईओ और अध्यक्ष को जमकर कोसा और नारेबाजी की।
Sonbhadra: आदर्श नगर पंचायत चोपन में सोमवार को जनता का गुस्सा फूट पड़ा। चोपन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) और अध्यक्ष पर आरोप लगाए गए हैं कि वे सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं और योजनाओं को मनमाने तरीके से लागू कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों अधिकारियों को घेरकर जमकर आलोचना की। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना चोपन के रामलीला मैदान बैरियर के पास हुई, जहाँ लोगों ने ईओ और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत के अधिकारी वर्षों से बिना किसी पारदर्शिता के कार्य करा रहे हैं और सरकारी धन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सबसे बड़ा आरोप यह है कि पिछले 10 साल से एक शौचालय की बाउंड्री के नाम पर दोबारा घोटाला किया जा रहा है। इसके अलावा, पिछले साल लगाई गई टाइल्स को इस साल फिर से बदलने का काम शुरू किया गया है, जिसे जनता ने भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया।