Maharajganj: उत्तर प्रदेश के नौतनवा तहसील में गुरुवार को उपनिबंधक संदीप गौड़ के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। स्थानीय अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने तहसील परिसर में सांकेतिक शवयात्रा निकाली और उपनिबंधक का पुतला जलाने का प्रयास किया। शुक्ला पिछले 46 दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रमिक अनशन पर थे और आरोप लगा रहे थे कि उपनिबंधक के कार्यों में अनियमितताएं हो रही हैं।
जब शुक्ला ने पुतला दहन का प्रयास किया, तो पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें हिरासत में ले लिया, जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शुक्ला का कहना था कि जब तक उपनिबंधक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। स्थानीय लोग और अधिवक्ता पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जता रहे थे। इस घटना ने तहसील परिसर में दिनभर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी।

