Video: गौ तस्करों से भिड़ी पुलिस, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़ में 3 तस्कर घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने गौ तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ में तीन तस्करों को घायल कर दिया। पुलिस ने कंटेनर से 26 गायों की तस्करी पकड़ी और तस्करों से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद किए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 December 2025, 10:12 AM IST

Lucknow: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने एक बड़ी मुठभेड़ में 3 गौ तस्करों को घायल कर दिया। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर एक संदिग्ध कंटेनर को रोकने की कोशिश की, जिसमें तस्करी के शक में गायें भरी हुई थीं। पुलिस की कार्रवाई में तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 3 तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद किए हैं।

मुठभेड़ के दौरान, पुलिस ने एक कंटेनर में 26 गायों की तस्करी पकड़ी, जिन्हें अवैध तरीके से अन्य स्थान पर भेजा जा रहा था। पुलिस ने तस्करों से संबंधित अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में एसओजी और थाना पुलिस की अहम भूमिका रही, जिन्होंने एक बड़ी गौ तस्करी की योजना को नाकाम किया।

आगे की जांच में यह भी सामने आ रहा है कि तस्करी का यह नेटवर्क बहुत बड़ा था और यह लोग गौ तस्करी के जरिए अवैध तरीके से मवेशियों का व्यापार कर रहे थे। पुलिस अब इस मामले में अन्य तस्करों की पहचान करने और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 5 December 2025, 10:12 AM IST