हिंदी
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य पद चुनाव को लेकर देवरिया दीवानी न्यायालय में माहौल गर्म रहा। 333 उम्मीदवारों के बीच मुकाबले में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। चुनाव प्रक्रिया पर हाई लेवल बोर्ड की निगरानी है।
Deoria: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के चुनाव को लेकर दीवानी न्यायालय देवरिया में आज माहौल काफी गहमागहमी भरा रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने दिनांक 21 जनवरी 2026 को देवरिया के दीवानी न्यायालय परिसर से ग्राउंड रिपोर्टिंग की और चुनाव की जमीनी हकीकत को सामने लाया। यह चुनाव पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्य पदों के लिए कुल 333 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरे प्रदेश में इस चुनाव में कुल 2,49,000 पंजीकृत अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा गठित हाई लेवल बोर्ड के देखरेख में की जा रही है, ताकि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके।
देवरिया में भी सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के बीच वोटरों को अपने पक्ष में आकर्षित करने की कोशिशों का दौर जारी रहा।