Video: महराजगंज के इटहिया शिव मंदिर परिसर में दुकानदारों से जबरन वसूली का आरोप, जांच की मांग तेज

महराजगंज के प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने मंदिर प्रबंधन पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ितों ने प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों ने बताया कि त्योहारों और विशेष पूजा आयोजनों के दौरान उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 July 2025, 4:03 PM IST

Mahrajganj: महराजगंज जनपद के इटहिया स्थित शिव मंदिर परिसर में दुकान लगाने वाले स्थानीय दुकानदारों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मंदिर प्रबंधन या उनसे जुड़े कुछ लोगों द्वारा जबरन पैसे लिए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है।

दुकानदारों ने बताया कि त्योहारों और विशेष पूजा आयोजनों के दौरान उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है, जबकि इसकी कोई आधिकारिक रसीद या अनुमति नहीं होती। पीड़ित व्यापारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की जबरन वसूली मंदिर की पवित्रता और श्रद्धालुओं की भावना के खिलाफ है। मामले के सामने आने के बाद अब सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी है। प्रशासन ने मामले की जांच के संकेत दिए हैं। खबर लिखे जाने तक मंदिर प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 July 2025, 4:03 PM IST