Sonbhadra: सोनभद्र जिले के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में एक खदान धंसने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कई मजदूर मलबे में दब गए। इस घटना पर रॉबर्ट्सगंज के सांसद और समाजवादी पार्टी नेता छोटेलाल खरवार ने गहरा दुख व्यक्त किया। सांसद ने आरोप लगाया कि यह क्षेत्र अवैध खनन माफिया द्वारा चलाया जा रहा है और इसी कारण हादसे आम हैं।
खरवार ने बताया कि इस हादसे में 12 से 15 मजदूर शामिल थे। उन्होंने खनन अधिकारियों और जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि ऊपर के आदेश के कारण उन्हें घटनास्थल का मौका-मुआयना करने नहीं दिया गया। सांसद ने खनन क्षेत्रों में सड़क, लाइट और सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर भी चिंता जताई।
सोनभद्र में बड़ा खनन हादसा: भारी मलबे में फंसे मजदूर, NDRF–SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सांसद ने पीड़ित आदिवासी परिवारों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए, तो इसे मिलीभगत माना जाएगा। सांसद ने अवैध खनन, टोल प्लाजा से पार होने वाले ट्रकों और 800 रुपए करोड़ फंड के दुरुपयोग पर भी सवाल उठाए।

