हिंदी
मैनपुरी दौरे पर पहुंचीं साध्वी प्राची ने राम, विपक्ष और बुर्का विवाद पर तीखे बयान दिए। उन्होंने संजय सिंह और टीएमसी नेताओं पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया। उनके बयान से सियासी हलकों में हलचल मच गई है।
मैनपुरी जिले में आरएसएस की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने एक बार फिर अपने बयानों से सियासी हलकों में हलचल मचा दी। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्र, विपक्षी दलों और मुस्लिम परंपराओं से जुड़े कई मुद्दों पर तीखे और विवादास्पद बयान दिए। साध्वी प्राची के बयानों में सनातन धर्म, प्रभु श्रीराम, राजनीति और राष्ट्रवाद का जोरदार मिश्रण देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के कथित बयान “हराम में भी राम है” पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि यह सनातनियों का दुर्भाग्य है कि देश में इस तरह की सड़ी-गली राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई सकारात्मक राजनीति नहीं बची है, इसलिए वह सनातन धर्म और उसके आराध्यों को निशाना बना रहा है।