मैनपुरी में गरजीं साध्वी प्राची, विपक्ष पर साधा तीखा निशाना; जानें क्या कहा
मैनपुरी दौरे पर पहुंचीं साध्वी प्राची ने राम, विपक्ष और बुर्का विवाद पर तीखे बयान दिए। उन्होंने संजय सिंह और टीएमसी नेताओं पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया। उनके बयान से सियासी हलकों में हलचल मच गई है।