Nainital: शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-309 (रामनगर-काशीपुर मार्ग) पर बड़ा हादसा हो गया। पीरुमदारा के पास श्रमिकों से भरा एक टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार पांच श्रमिक घायल हो गए, जबकि अन्य नौ लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सभी 13 श्रमिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ग्राम शक्तिगढ़ रोशनपुर के रहने वाले हैं। ये सभी श्रमिक रामनगर के पास ग्राम चिलकिया स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करने आ रहे थे।
घायल श्रमिकों ने बताया कि वे अपने घर से काशीपुर तक ट्रेन से आए थे और फिर वहां से टेंपो में सवार होकर चिलकिया की ओर जा रहे थे। जैसे ही टेंपो पीरुमदारा के पास पहुंचा, चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और टेंपो सड़क किनारे पलट गया।
रामनगर में हाईवे पर पलटा श्रमिकों से भरा टेंपो, 5 घायल; ओवरलोडिंग पर उठे सवाल
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया।

