रामनगर-काशीपुर हाईवे पर पीरुमदारा के पास शुक्रवार सुबह श्रमिकों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में 14 लोग सवार थे, जिनमें पांच श्रमिक घायल हुए। हादसे ने परिवहन विभाग की लापरवाही उजागर कर दी। एसडीएम ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रामनगर के ढिकुली गांव के पास सोमवार सुबह एक पर्यटक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।