Site icon Hindi Dynamite News

Video: रामनगर में बस हादसा, छह घायल, दो की हालत गंभीर

रामनगर के ढिकुली गांव के पास सोमवार सुबह एक पर्यटक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: रामनगर में बस हादसा, छह घायल, दो की हालत गंभीर

Ramnagar: नैनीताल जिले के पर्यटन क्षेत्र रामनगर से सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। कुमाऊं गढ़वाल मोटर यूनियन की एक बस ढिकुली गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

रामनगर पुलिस का कमाल; लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश, दो चोर धर दबोचे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। बस संख्या UK04PA0430 रामनगर से चौखुटिया-जौरासी के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस ढिकुली के तरंगी और मन्नू महारानी रिजॉर्ट के बीच पहुंची, सामने से एक जिप्सी और टेंपो तेज रफ्तार में आ गए। टक्कर को बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे बस पलट गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत व बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version