Video में समझें: रायबरेली में अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत, सैकड़ों ग्रामीणों का हंगामा तेज

रायबरेली के इंदिरा नगर स्थित अवध हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत से आक्रोश फैल गया। परिजनों ने गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए जेल रोड जाम कर दिया। प्रशासन ने अस्पताल को अस्थायी रूप से सील किया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 18 December 2025, 4:01 PM IST

Raebareli: उत्त प्रदेश के रायबरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवध हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। आज यानी गुरुवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए जेल रोड जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

पेरिजनों के अनुसार, युवक को मामूली बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन ऑपरेशन में लापरवाही के चलते उसकी स्थिति बिगड़ी और वह निधन हो गया। युवक की शादी को एक साल हुआ था। घटना के बाद ग्रामीण अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध किया। सड़क जाम के कारण राहगीरों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 December 2025, 4:01 PM IST