मैनपुरी में आयोजित MPL क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम ने धोखाधड़ी, पक्षपात और इनाम न दिए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम ने टूर्नामेंट आयोजकों की अंपायरिंग पर भी आपत्ति जताई।

एमपीएल टूर्नामेंट में पक्षपात का आरोप
Mainpuri: जिले में आयोजित एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर गंभीर आरोप सामने आया है। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र से जुड़े इस मामले में पीड़ित टीम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर धोखाधड़ी, जातिसूचक टिप्पणी और इनाम की राशि न दिए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एकता क्रिकेट क्लब के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 के बीच मैनपुरी के कृष्णा फील्ड में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए पीड़ित टीम ने 32 हजार रुपये की एंट्री फीस जमा की थी। पीड़ित टीम ने आरोप लगाया कि टूर्नामेंट के आयोजक और क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी जानबूझकर पक्षपात कर रहे थे।
VIDEO: सपा नेता का भाजपा पर हमला, कई मुद्दों पर कही बड़ी बात
फाइनल मुकाबले में पीड़ित टीम विजेता होने के बावजूद हार घोषित कर दी गई। इस फैसले के खिलाफ टीम ने विरोध जताया, लेकिन अंपायरिंग में गड़बड़ी और पक्षपात की शिकायतों को नजरअंदाज किया गया।