Video: रायबरेली में पार्किंग विवाद ने लिया तूल, गार्ड से मारपीट पर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

रायबरेली के बछरावां अस्पताल में पार्किंग को लेकर गार्ड से मारपीट हो गई। नाराज डॉक्टरों और स्टाफ ने कार्य ठप कर दिया। मामले में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 August 2025, 4:00 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शुक्रवार को पार्किंग को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में वाहन खड़ा करने को लेकर तीमारदारों और अस्पताल के गार्ड के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। भीड़ ने गार्ड के साथ मारपीट की, जिसकी पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इस हमले से नाराज अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने कामकाज ठप कर दिया और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। फिलहाल अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वार्ता के प्रयास किए जा रहे हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 August 2025, 4:00 PM IST