Vikashnagar News: सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का विवाद, हिंदू संगठनों का धरना-प्रदर्शन

कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर डाली गई एक विवादित पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 September 2025, 9:37 AM IST
google-preferred

Vikashnagar: कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर डाली गई एक विवादित पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सहसपुर कोतवाली पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

प्रदर्शन कर रहे संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों का कहना था कि सोशल मीडिया पर की गई यह पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां समाज में अशांति फैलाने का काम करती हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम: दवाओं से लेकर ट्रकों तक, बढ़े टैक्स से बढ़ेगी महंगाई और वैश्विक तनाव

सीओ विकासनगर ने की प्रदर्शनकारियों से बात

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकासनगर भास्कर लाल साह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक वार्ता की और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। सीओ ने कहा कि दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की भड़काऊ गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। अधिकारियों की पहल के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हो गया।

क्षेत्र में तनाव, पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

इस विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

रेप केस में हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार जेल से बाहर आए, जानें गाजियाबाद कोर्ट ने क्या कहा?

इस पूरी घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर नियंत्रण और जवाबदेही की आवश्यकता को उजागर किया है। प्रशासन फिलहाल मामले की जांच में जुटा है और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रह सके।

Location : 
  • Vikashnagar

Published : 
  • 26 September 2025, 9:37 AM IST