विकास नगर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में लगाया गया साक्षरता शिविर

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आज जनजातीय क्षेत्र चकराता विधानसभा के कालसी ब्लॉक सभागार में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरत मंदों को सामान वितरित किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 August 2025, 8:33 PM IST
google-preferred

विकास नगर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जहां समय-समय पर साक्षरता को लेकर शिविर लगाए जाते रहते हैं। उसी क्रम में आज जनजातीय क्षेत्र चकराता विधानसभा के कालसी ब्लॉक सभागार में एक शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया। जिसमें की उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी पहुंचे।

उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों और बुजुर्ग लोगों को उनसे संबंधित सामान वितरित किए गए।

इस मौके पर विकलांगों को व्हील चेयर, स्कूली बच्चों को टैबलेट, कई स्कूलों के प्रधानाचार्य को कंप्यूटर दिए गए।

 

आपको बता दें कि इस मौके पर जिला जज देहरादून भी पहुंचे और विकास नगर के अपर जिला जज नंदन सिंह राणा और जज रवि शंकर मिश्रा सहित कई न्यायाधीश इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों को भी इस कार्यक्रम में उनसे संबंधित सामान दिए गए। इस मौके पर सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए जिसमें की वन विभाग, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा विभाग और कई महिला समूह के द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसमें की लोगों ने अपने से संबंधित सभी सामानों को खरीदा।

विकास नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह और कई एडवोकेट इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें की वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मित्तल संजय गुप्ता, नितिन वर्मा, नरेश चौहान, अजय बडोनी सहित सैकड़ों अधिवक्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें की जौनसार बाबर के कलाकारों ने नृत्य किया।

Location :