

देहरादून के विकासनगर में आधार कार्ड बनाने के लिए सीएससी केंद्रों पर निर्धारित कीमत से ज्यादा रकम वसूलने का मामला सामने आया है।
Dehradun: विकासनगर में सीएससी केंद्र कमाई का जरिया बने हुए हैं। यहां पर आधार कार्ड बनाने को लेकर ग्राहकों से मनमर्जी से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं।
आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन चुका है। चाहे नवजात शिशु हो या फिर वरिष्ठ नागरिक, हर किसी के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है। लेकिन आधार कार्ड सेंटरों पर वसूली का गोरखधंधा चल रहा है।
आधार कार्ड बनाने में वसूली को लेकर समाजसेवी अरविंद शर्मा का कहना है कि 50 रुपए आधार कार्ड बनाने के लिए निर्धारित है लेकिन जहां पर भी सीएससी केंद्र खुले हुए हैं वहां पर 150 रुपए की रकम लोगों से आधार कार्ड बनाने को लेकर ली जा रही है।
कई चीजों को अपडेट कराने के लिए सभी को आधार केंद्र जाना पड़ता है लेकिन आधार कार्ड सेंटर पर उपभोक्ताओं से नियम विरुद्ध पैसे वसूले जा रहे हैं।
कुछ लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन से शिकायतें भी की है। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इस केंद्र संचालकों की इस अवैध वसूली पर रोक नहीं पा रही है।
देहरादून में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज़ रफ्तार कार, दो गंभीर घायल
वहीं जब इसके बारे में संबंधित अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। सीएससी सेंटर के संचालक गोपाल से भी इस संबंध में वार्ता की गई तो उसने कहा कि हम ज्यादा रकम नहीं ले रहे हैं जो निर्धारित रकम है वही हम लोगों से ले रहे हैं।
सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक अहम हिस्सा है, जो ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में लोगों को विभिन्न सरकारी, सामाजिक और निजी सेवाएँ डिजिटल माध्यमों से उपलब्ध कराता है। ये सेवाएँ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वित्तीय सेवाओं, और जनउपयोगी बिल भुगतान आदि से जुड़ी होती हैं। सीएससी ग्रामीण उद्यमिता और आजीविका को बढ़ावा देने में भी मदद करते हैं।