Uttarakhand: मशहूर यू-ट्यूबर Saurabh Joshi को किसने दी जान से मारने की धमकी

देश के नामी यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सूचना पर हल्द्वानी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 September 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

Nainital: हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी में रहने वाले नामी यू-ट्यूबर एवं व्लॉगर सौरभ जोशी को अज्ञात बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने की धमकी मिली। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है।

सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 सितंबर को उन्हें जीमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात ‘भाऊ गैंग’ से जुड़ा बताया और गैंग के सरगना को ‘छोटा डॉन’ नाम से मशहूर बताया, जो दिल्ली में सक्रिय है।

सौरभ जोशी ने बताया कि उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। साथ ही, रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

यू-ट्यूबर सौरभ जोशी

इसके बाद यू-ट्यूबर व उसका परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस से एहतियातन सुरक्षा की मांग की है।

बताया जा रहा है कि सौरभ जोशी की जल्द शादी होने वाली है। इन दिनों वो मंगेतर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी कर रहे हैं। इससे पहले भी सौरभ जोशी को कई बार धमकी मिल चुकी है। इतना ही नहीं उनके घर पर चोरी की घटना भी सामने आई थी। इसके अलावा ब्लॉग में विवादित टिप्पणी करने पर सौरभ जोशी को माफी भी मांगनी पड़ी थी।

USSSC EXam: नकल माफियाओं की सक्रियता के बीच नैनीताल में स्नातक स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

बता दें कि इससे पहले भी कई बार सौरभ जोशी को धमकियां मिल चुकी है। जिसमें एक धमकी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से मिली थी।

मामले की जानकारी देते एसपी

पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सौरभ को जो मेल आया है, उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र  ने बताया कि मामले में भाऊ गैंग के अज्ञात सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि ई-मेल किसने और कहां से भेजा है।

नैनीताल में बच्चों की अद्भुत रामलीला! छोटे कलाकार निभाएंगे बड़े किरदार, देखें खूबसूरत प्रस्तुति

गौरतलब है कि यूट्यूबर सौरभ को कोई पहली बार इस तरह की धमकी नहीं दी गई है। इससे पहले भी सौरभ को इस तरह की धमकी मिल चुकी है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 22 September 2025, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.