उत्तराखंड में दिवाली पर बढ़ा प्रदूषण, मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तराखंड में दिवाली के दिन तेज धूप और गर्मी के बावजूद, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन से पानी छिड़काव किया गया। यहां पढ़ें प्रदेश का ताजा मौसम अपडेट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 October 2025, 9:27 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। खासतौर पर दिवाली के दिन, तेज धूप के चलते तपिश का अहसास हुआ। हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंडक का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानी दिवाली के दिन देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप के बावजूद पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहा।

दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में भी इज़ाफ़ा देखा गया है। देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर जैसे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़ने के कारण प्रदूषण बढ़ गया है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कुछ उपाय किए हैं, जिनमें ड्रोन से पानी का छिड़काव किया गया है।

Weather Update: दीपावली के बाद दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, जानें कितना पहुंचा AQI

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, मंगलवार से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ने की संभावना है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के रूप में देखा जा सकता है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

राज्य के कुछ प्रमुख जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हल्की से लेकर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा और यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Chance of rain and snow

बारिश और बर्फबारी की संभावना (सोर्स- गूगल)

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मुहिम

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बार दिवाली पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए खास कदम उठाए हैं। पिछले 5-6 दिनों से देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया गया है। इस कदम से धुंध और धूल को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। बोर्ड ने इन तीन शहरों के 17 अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन के जरिये पानी का छिड़काव किया है।

इस साल, दिवाली के बाद देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बावजूद, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलाव की ओर बढ़ रहा है।

कुमाऊं में दिवाली पर गन्ने से महालक्ष्मी की पूजा: सदियों पुरानी परंपरा से कैसे आती है घर में समृद्धि, जानें यहां

तापमान का हाल

बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों का तापमान अलग-अलग रहा।
1. देहरादून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
2. पंतनगर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
3. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
4. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 21 October 2025, 9:27 AM IST