Uttarakhand News: दो लाख छात्र जुड़ेंगे स्काउट एंड गाइड से, जानें पूरी खबर

प्रदेश के बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों का विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश भर के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को भारत स्काउट एंड गाइड से जोड़ा जाएगा।

उत्तराखंड:  प्रदेश के बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों का विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश भर के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को भारत स्काउट एंड गाइड से जोड़ा जाएगा। इसके तहत आगामी दो वित्तीय वर्षों में लगभग दो लाख विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया जाएगा। इस दिशा में अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून स्थित भोपालपानी के प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर में आयोजित प्रादेशिक परिषद की विशेष बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निजी और राजकीय शिक्षण संस्थानों में स्काउट-गाइड की इकाइयां स्थापित की जाएं। डॉ. रावत ने कहा कि इस पहल से बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनमें अनुशासन, सहयोग भावना और व्यवहारिक नैतिक मूल्यों का विकास होगा।

बैठक के दौरान स्काउट एंड गाइड की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। डॉ. रावत ने अधिकारियों को आगामी दो वर्षों में स्काउट-गाइड के सदस्यों की संख्या दो लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य सौंपा। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर विद्यालय में इसकी इकाइयां सक्रिय होंगी और बच्चों को नियमित प्रशिक्षण मिलेगा।

प्रदेश के युवाओं को संगठन की गतिविधियों..

इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड की ई-मैगजीन का भी विमोचन किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह पत्रिका प्रदेश के युवाओं को संगठन की गतिविधियों, साहसिक अभियानों और विभिन्न जिलों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों से अवगत कराएगी। इससे नए छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे।बैठक के दौरान प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर में निर्मित मल्टीपल वॉल लाइन का लोकार्पण भी डॉ. रावत ने किया। वहीं, विभिन्न जनपदों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

Fatehpur News: हरदौली हादसे के घायलों से मिले कैबिनेट मंत्री, गलत जानकारी देने पर कर्मचारी फंसा

समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय योगदान

इस अवसर पर प्रादेशिक आयुक्त (गाइड) एवं निदेशक वंदना, स्टेट सेक्रेटरी काला, सहसचिव कल्पना धामी, संगठन आयुक्त (स्काउट) बी.एस. बिष्ट, संगठन आयुक्त (गाइड) अंजलि चंदोला, प्रशिक्षण आयुक्त आर.एस. नेगी, कोषाध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, हेड क्वार्टर कमिश्नर हेमलता भट्ट, डीआरएम भारती, जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून व टिहरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस बड़े निर्णय के साथ यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वर्षों में प्रदेश का युवा वर्ग स्काउट एंड गाइड के माध्यम से न केवल अनुशासित बनेगा, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय योगदान देगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 28 August 2025, 4:13 PM IST