

गुप्तकाशी बाजार में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
सड़क हादसा ( सोर्स - इंटरनेट )
रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी बाजार में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीक़े से वायरल हो रहा है। सड़क पार कर रही एक महिला तेज रफ्तार बाइक और कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब लोगों में चर्चा का विषय बन गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्तकाशी बाजार में सड़क पार करने के दौरान महिला यात्री पहले कुछ गाड़ियों को देखकर रुक जाती है, लेकिन फिर अचानक बिना चारों ओर देखे तेज़ी से सड़क पार करने लगती है। इसी दौरान तेज रफ्तार से आती एक बाइक और कार की टक्कर में वह सीधे चपेट में आ जाती है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला हवा में उछलती हुई कुछ दूर जा गिरती है। वहीं बाइक सवार युवक भी सड़क पर गिर जाता है।
घटना के समय सड़क पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन महिला की जल्दबाज़ी ने यह हादसा होने दिया। गनीमत यह रही कि पीछे से आ रही कार समय रहते ब्रेक लगाने में सफल रही, जिससे और बड़ा हादसा टल गया।
तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला उछली हवा में, गुप्तकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा#Uttarakhand #RoadAccident #Rudraprayag #ViralVideos pic.twitter.com/S3k7hf0z4s
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 5, 2025
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महिला और बाइक सवार को उठाया और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार महिला को गंभीर चोटें आई हैं, और फिलहाल वह चिकित्सकीय निगरानी में है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुप्तकाशी बाजार में अक्सर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है, और कई बार लोग लापरवाही से सड़क पार करते हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने महिला की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं तो कुछ ने तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतने की बात कही है।