Site icon Hindi Dynamite News

Ramnagar News: स्कूल छिना तो चुप नहीं बैठेंगे….. वन ग्राम पटरानी में फूटा शिक्षा का गुस्सा

ग्राम पटरानी के निवासियों ने हाई स्कूल को गाँव से छह किमी दूर केंद्र में स्थानांतरित करने के सरकारी फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शिक्षा व सुरक्षा कारणों से फैसले को वापस लेने की मांग की तथा चेतावनी दी कि न होने पर आंदोलन होगा।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Ramnagar News: स्कूल छिना तो चुप नहीं बैठेंगे….. वन ग्राम पटरानी में फूटा शिक्षा का गुस्सा

Ramnagar: मंगलवार को ग्राम पटरानी में सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग की उस योजना का विरोध किया जिसमें मुख्यमंत्री स्तर पर स्थापित हाई स्कूल को बंद कर दिया जाए और उसे राजकीय इंटर कॉलेज मालधन चौड़ निवासी क्षेत्र में शामिल कर दिया जाए। प्रदर्शन “मालिकाना हक संघर्ष समिति” और स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।

क्या है विवाद ?

हाई स्कूल पटरानी ग्राम में वर्षों से है। इस स्कूल में गांव व आसपास के इलाकों से बच्चे पढ़ते-लिखते हैं। मगर सरकार ने निर्णय लिया है कि इस स्कूल को बंद कर, बच्चों को करीब 6 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज, मालधन चौड़ में पढ़ाया जाएगा। इस निर्णय से गांव के निवासी खासे नाराज हैं। उनका तर्क है कि स्कूल छोड़ने के लिए यह दूरी अधिक है, जंगल और वन्य प्राणी सहित अन्य प्राकृतिक बाधाएँ हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई पर असर होगा।

Nainital Crime News: रामनगर में पुलिस का शिकंजा, अवैध तमंचा के साथ 2 गिरफ्तार

ग्रामीणों की चिंताएँ और सुरक्षा

ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव जंगल से घिरा हुआ है। दिन में तो वन्य जीवों का आना-जाना रहता है, रात में विशेष रूप से जोखिम बढ़ जाता है। दर्जियाँ कि पहले भी बच्चों व बुजुर्गों के वन्यजीव हमलों के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में 6 किलोमीटर दूर स्कूल भेजना बच्चों व परिवारों के लिए न सिर्फ व्यापारिक बोझ बल्कि सुरक्षा का प्रश्न बनेगा।

Exit mobile version