Uttarakhand News: कोसी नदी में डूबा उत्तर प्रदेश युवक, ईद की खुशियां मातम में बदली

कोसी नदी में उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 7 June 2025, 8:03 PM IST
google-preferred

रामनगर: गर्जिया मंदिर के समीप स्थित कोसी नदी में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद अनस के रूप में हुई है, जो हाल ही में सऊदी अरब से नौकरी छोड़कर अपने घर लौटा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमरोहा निवासी छह युवक शनिवार को ईद की नमाज अदा करने के बाद घूमने के इरादे से कार से रामनगर पहुंचे थे। वह गर्जिया मंदिर से पहले झूला पुल के समीप कोसी नदी के किनारे पहुंचे और नहाने लगे। नहाते समय मोहम्मद अनस अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसने शोर मचाकर अपने दोस्तों को बचाने के लिए पुकारा।

तलाश के बाद अनस का शव बरामद

अनस को डूबता देख उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी के गहरे कुंड में समा चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और कुछ देर की तलाश के बाद अनस का शव बरामद कर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हर्ष का माहौल शोक में बदला

घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि अनस दो महीने पहले ही सऊदी अरब से नौकरी छोड़कर घर लौटा था और वह अपने परिवार के साथ ईद मनाने आया था। परिवार में इस समय शादी की तैयारियां चल रही थीं, क्योंकि अगले 10 दिन में उसके छोटे भाई की शादी होनी थी। लेकिन यह हर्ष का माहौल अब शोक में बदल गया है।

परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने सभी पर्यटकों और आमजन से अपील की है कि नदी या अन्य जलस्रोतों में नहाते समय सतर्कता बरतें और गहरे पानी से दूर रहें। रामनगर जैसे पर्यटन स्थलों पर इस तरह की घटनाएं हर साल देखने को मिलती हैं, जो सावधानी से टाली जा सकती हैं।

Location : 

Published :