Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: सरकारी अस्पताल में मृतक का शव रखकर फरार हुए अज्ञात लोग, मचा हड़कंप

उत्तराखंड के रामनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवक को मृत अवस्था में रामनगर के सरकारी अस्पताल के आपातकाल में बेड पर छोड़कर फरार हो गया। पूरी डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Uttarakhand News: सरकारी अस्पताल में मृतक का शव रखकर फरार हुए अज्ञात लोग, मचा हड़कंप

रामनगर:  उत्तराखंड के रामनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की देर रात को अज्ञात को एक युवक को मृत अवस्था में रामनगर के सरकारी अस्पताल के आपातकाल में बेड पर छोड़कर फरार हो गए घटना के बाद जहां एक ओर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया तो वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ग्राम बेडाझाल निवासी सारिम उम्र 23 वर्ष को शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात युवक लहुलुहान हालत में मृत अवस्था में रामनगर के सरकारी अस्पताल में छोड़कर खराब हो गए जिस समय यह अज्ञात एवं मृतक को अस्पताल में छोड़कर फरार हुए उसे दौरान अस्पताल के रात्रि ड्यूटी में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति के उपचार में लगे हुए थे जब कुछ देर बाद अस्पताल स्टाफ सड़क दुर्घटना में घायल के उपचार के बाद आपातकालीन कक्ष में पहुंचे तो वहां बेड पर सारिम नाम का युवक मृत अवस्था में पड़ा था उसके सर एवं सीने पर धारदार हथियार के निशान थे जो अस्पताल प्रशासन ने मौजूद लोगों से पूछा कि मृतक व्यक्ति को कौन लाया है तो कोई भी नहीं बोला इसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचगया।  और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। मौके पर जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच शुरू की लेकिन पता नहीं चल पाया कि मृतक को कौन लोग अस्पताल में छोड़कर गए हैं।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

जानकारी के मुताबिक, घटना के कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे वहां लोगों का कहना है कि मृतक को कुछ लोग शाम के समय अपने साथ बुलाकर ले गए थे बताया जाता है कि मृतक गांव में ही कुछ दूरी पर एक ईंट के थोक व्यापारी के यहां मुंशी का काम करता था मामले में मृतक के परिजनों की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपने के साथ ही न्याय की गुहार लगाई गई है वहीं पुलिस भी अस्पताल एवं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वाइट मोहम्मद हुसैन मृतक का रिश्तेदार

 

Exit mobile version