

किच्छा के दरऊ गांव में पारिवारिक और चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब तीन दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
Uttarakhand: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली अंतर्गत दरऊ गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब करीब तीन दर्जन हथियारबंद लोगों ने एक 20 वर्षीय युवक को सरेआम गोली मार दी। मृतक की पहचान आलिम खान के रूप में हुई है, जो ग्राम प्रधान का भतीजा था। इस वारदात को लेकर गांव में भारी तनाव का माहौल है और पुलिस ने मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी है।
घटना दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब आलिम खान अपने चचेरे भाई गुलफाम खान के साथ गांव में मौजूद था। इसी दौरान अचानक हथियारों से लैस दर्जनों हमलावरों ने दोनों को घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में आलिम के सीने में गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं गुलफाम किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।
चुनावी तनातनी में उजड़ गया एक परिवार
गुलफाम खान, जो कि घटना का प्रत्यक्षदर्शी और मृतक का चचेरा भाई है, ने बताया- हम लोग कुछ जरूरी काम से बाहर निकले थे, तभी एक साथ कई लोग हथियार लेकर आए और हमें घेर लिया। उन्होंने बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी। आलिम के सीने में गोली लगी और वह तुरंत गिर पड़ा। मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा।
नैनीताल में लोकतंत्र पर हमला? कोर्ट ने पूछे सख्त सवाल; जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा हो सकता है, लेकिन साथ ही चुनावी प्रतिस्पर्धा को भी कारण माना जा रहा है। स्थानीय स्तर पर पंचायत चुनावों को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया- मामला गंभीर है और हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल में बारिश बनी मौत; सरपंच चंपा देवी की बोल्डर से दबकर दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर
मृतक आलिम खान का शव पोस्टमार्टम के बाद जब घर लाया गया, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल बढ़ा दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।