Uttarakhand: जोशीमठ के आर्मी कैंप में लगी भीषण आग; ITBP, फायर ब्रिगेड रेसक्यू में जुटे

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ स्थित आर्मी कैंप में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी है। आग की लपटें तेजी से उठती देख पूरे कैंप परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। तेज हवा आग पर नियंत्रण पाने में सबसे बड़ी बाधा बनकर सामने आई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 January 2026, 2:43 PM IST
google-preferred

Joshimath: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के अंदर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कैंप के एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से उठती देख पूरे कैंप परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल देखा गया। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग की लपटें दूर से ही नजर आने लगीं।

तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना बना चुनौती

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे आग और अधिक भड़क गई। हवा के झोंकों के कारण आग की लपटें स्टोर के अन्य हिस्सों की ओर फैलने लगीं। यही वजह रही कि आग बुझाने में फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवा आग पर नियंत्रण पाने में सबसे बड़ी बाधा बनकर सामने आई।

सेना और दमकल विभाग का त्वरित एक्शन

आग लगने की सूचना मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड और जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। कैंप के अंदर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था को सक्रिय कर दिया गया और स्टोर क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया। आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल की गाड़ियां और आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। प्राथमिक लक्ष्य आग को फैलने से रोकना और स्टोर में रखे जरूरी सामान को सुरक्षित निकालना है।

कौन हैं उत्तराखंड की महिला कैबिनेट मंत्री…जिनके पति ने बिहार की लकड़ियों का किया 20-25 हजार रुपये में सौदा!

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी कई टीमें

रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत सेना के जवानों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर डटी हुई हैं। कैंप के रिहायशी और संवेदनशील क्षेत्रों तक आग न पहुंचे, इसके लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

फिर विवादों में आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जेसन गिलेस्पी ने लगाए सनसनीखेज आरोप; जानें क्यों?

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी। प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Location : 
  • Joshimath

Published : 
  • 2 January 2026, 2:43 PM IST

Advertisement
Advertisement